
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल,सिरिस्ती जाल्हूपुर विद्यालय परिसर में मनाया गया रंगोली व दीपोत्सव का पर्व
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के जाल्हूपुर सिरिस्ती स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर विद्यालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह, दिशा सिंह प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह, व शिक्षकगणों के साथ बच्चों ने रंगोली व दीपोत्सव का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध रंगों से रंगोली को कलात्मकता ढंग से सजाकर अपनी-अपनी कक्षाओं की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये अपनें वक्तव्य में कहा कि “रंगों और आकृतियों की कलात्मकता हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। और यह नित्य हमें आगे बढ़नें की प्रेरणा देती हैं।” इस दौरान प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने विचार रखते हुये कहा कि “हम सभी जब किसी कार्य को मिलजुल के करते हैं, तो एक दूसरे में परस्पर सहयोग और समरसता की भावना का विकास होता हैं। ” अंत में दीपावली के पर्व की सभी को हार्दिक बधाइयों के साथ सुभकामनायें दी।