
डॉ घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज के 13 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन डॉ घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज के लालपुर परिसर में किया गया जिसमें स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के लगभग 250 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया | लिखित परीक्षा में सफल 66 एवं 42 छात्रों के साक्षात्कार के पश्चात 13 छात्रों का चयन ट्रेनिंग क्रेडिट ऑफिसर (टीसीओ) एवं सेल्स रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर किया गया |
महाविद्यालय के मैनेजर नागेश्वर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में आगामी दिनों वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें भारत के विभिन्न कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया जायेगा | प्रशासक संजीव सिंह सहित प्राचार्य डॉ आनंद सिंह ने सफल छात्र- छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी |
इस अवसर पर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के एचआर डिपार्टमेंट से विकास मिश्रा, अंजफ जफ़र, पुनीत सहित महाविद्यालय के कैंपस प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ संदीप राय, डॉ सुनील मिश्रा,डॉ विपुल शुक्ला उपस्थित रहे ||