
छात्रों को किया गया मोबाइल वितरण खिल उठे चेहरे
चोलापुर (वाराणसी) क्षेत्र के नियार स्थित पं राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय के प्रांगण में छात्रों, को मोबाइल वितरण किया गया। मोबाइल पाकर छात्रों में खुःशी का माहोल बना रहा।
वहीं इस मौके पर कांग्रेस नेता सतीश चौबे, साथ ही ग्रापए संगठन के सदर उपाध्यक्ष विजय शंकर चौबे जी। कोषाध्यक्ष अभय यादव, विश्वनाथ सिह, राजकुमार, आदि पत्रकार बन्धु मौके पर उपस्थित रहे।