
प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता को किया गया सम्मानित
(रिपोर्ट: विवेक राय)
वाराणसी। क्वींस कॉलेज वाराणसी के आदर्श व्यक्तित्व के धनी एवं सम्मानित प्रधानाचार्य श्री सुमीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित TLM प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर वाराणसी की भौतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ अनिता गिरि एवं प्रधानाचार्या को माननीय विधायकजी जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, DIET प्राचार्य महोदय एवं स्वयं प्रधानाचार्य महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ एवं माला द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अविस्मरणीय क्षण के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर एवं समस्त राजकीय परिवार वाराणसी की तरफ से साभार धन्यवाद।