
वार्षिक अन्तरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के डुबकियाँ स्थित हरमन माइनर स्कूल में शनिवार को अन्तरसदनीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग सदन गंगा, गोमती, वरुणा, यमुना से विभिन्न वर्गों में नर्सरी से कक्षा बारह तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद गौड़ ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वालों में कुश, शिवन्या, दीपक, आराध्या, अनिरुद्ध, अथर्व, आस्था, लव, श्रद्धा, सक्षम पाण्डेय, सौम्या, यश, प्रज्वल, सोनम, श्रीद्धी, राजवीर पाण्डेय, आरवी, अरमान, आकांक्षा यादव, प्रांजल पाण्डेय, रितिका, मानस, शिवा कुमारी, रवि यादव, रोशनी, प्रिंस यादव, कशिश चौधरी, रवि शंकर इत्यादि रहे। अंडर १९ में बेस्ट एथलीट अवॉर्ड रवि यादव व रोशनी, अंडर १६ में मोहम्मद अरमान व आकांक्षा यादव तथा अंडर १४ में हर्ष यादव व आयुषी यादव को दिया गया। सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद गौड़ ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का दिशा निर्देशन खेल विभाग से कृष्ण कुमार, ग़ुलाम मुस्तफा व शशिबाला ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्रा व शालिनी प्रभात तिवारी ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।