
बच्चों का भविष्य बनाने में अभिभावकों की अहम भूमिका-विधायक सुशील सिंह
(रिपोर्ट: विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के खारुपुर-नारायपुर में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चिरईगांँव ब्लाक प्रमुख चंचल सिंह रहे।इस दौरान आये हुयज अतिथियों का स्वागत प्रबंधक सुनील चौबे ने किया।
इसके पहले विधायक सुशील सिंह ने अपने उधद्बोधन मे कहाँ कि बच्चों का भविष्य बनाने में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है।अभिभावक अपने बच्चों के लिये समय निकालें। घरों में स्वाध्यय के लिये प्रेरित करें। साथ ही अच्छी बातों एवं अच्छी आदतों को बच्चों को सिखायें कम खर्च कर बच्चों को अधिक पढायें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या धर्मराज चौबे ने की। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे संबंधित बच्चों ने ऐगिरी नंदिनी, शिवा शकरा छोटा बच्चा जानकर हमको सहित अन्य गानों पर नृत्य सहित विभिन्न प्रकार के नाट्य के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों नें लोगों का मन मोह लिया।
इस दौरान पंकज त्रिपाठी, आनंद प्रकाश चौबे, जितेंदर सिंह जित्तू, संजीव सिंह, अपूर्व कुमार तिवारी (चंदू) अवनीश पाठक नीशू, अजय गुप्ता अकेला, खुशहाल तिवारी, वीरेंदर दुबे, दिनेश दुबे, सहित स्कूल की शिक्षकगण और शिक्षिकायें आदि उपस्थित रहे ।