
बन वासिनियों का अन्ना के साथ धरना, डीएम जौनपुर का आशीर्वाद 20 वर्ष बाद खंभे में लगा ट्रांसफार्मर 6 खंभे का तार जोड़ कर लाईट बहाल करने की अपील
(रिपोर्ट: अभिषेक उपाध्याय)
मछली शहर जंघईफीडर का भिदूना गांव बनवासियो की 20वर्ष की समस्या समस्या करते हुए जंघई फीडर के एसडीओ जेई ने बनवासी खम्भे में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया है ।
अभी 6 खम्भों का तार जो 20 वर्ष पहले काट ले गए थे उसमें सिंगल तार सभी कटिंग तारों को जोड़ने से एक तार बन सकता है और एक तार नया 6 खम्भे में और लगाना होगा तब डबल तार से ट्रांसफार्मर चलेगा और बनवासियों को लाइट मिलेगी।
वहीं एसडीओ ने कहा कि हम तार की व्यवस्था कर रहे हैं और लाइन बहाल होगी जज सिंह अन्ना ने कहा कि हम जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर के समस्त इंटेलिजेंस अधिकारियों और जिलाधिकारी जौनपुर के आशीर्वाद से यह कार्य हुआ इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं अन्ना ने कहा यह एसडियो जंघई शीघ्र ही तार की व्यवस्था कर बनवासियों को विद्युत उपलब्ध काराए।