

वाराणसी- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व थाना प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 09/10/2023 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सम्बन्धित मु0अ0सं (0) 0195/2023 धारा 411/413 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण । ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र दिलीप विश्वकर्मा निवासी ग्राम डोमरी थाना रामनगर वाराणसी 2. आकाश विश्वकर्मा पुत्र दिलीप विश्वकर्मा निवासी ग्राम डोमरी थाना रामनगर वाराणसी को राजघाट पुल के नीचे डोमरी जाने वाले मार्ग से कारण गिरफ्तारी बताकर समय 14:30 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियोग का संक्षिप्त विवरण वादी मुकदमा श्री राजकुमार पुत्र श्री होरीलाल निवासी CK 66/42 बेनियाबाग थाना चौक जनपद वाराणसी ने लिखित सूचना दिया कि वह रोहित उर्फ विशाल वर्मा S/O स्व0 इन्द्र प्रकाश वर्मा निवासी चउरहटवा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी की गाड़ी चलाते है। रोहित उर्फ विशाल वर्मा के एक बन्द पड़े घर डोमरी में मशीनरी का पावरलूम का समान है जिसे राजकुमार देखने गये तो मशीनरी का कुछ समान नहीं था और पीछे के गेट का ताला टूटा था। तहरीर के आधार पर थाना रामनगर अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्र0नि0 भरत उपाध्याय,उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार राय चौकी प्रभारी सूजाबाद,उ0नि0 श्री अंशू पाण्डेय,हे0का0 अमल कुमार यादव,का0 राहुल कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।