
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जनपद में हुई चोरियों के खुलासे की मांग
(रिपोर्ट : अभिषेक उपाध्याय)
जयसिंहपुर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस उपाधीक्षक नगर प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बैठक का एजेंडा तैयार होना चाहिए और एजेंडे में हर बिंदुओं पर चर्चा होनी चाहिए कार्यवाही की बिंदुवार समीक्षा होनी चाहिए ऐसा न होने से बैठक का महत्व धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिस पर पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने निर्देशित किया की बिंदुवार एजेंडा तैयार किया जाए और कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी महोदय को भेजा जाए।
व्यापारियों ने शिकायत किया कि पया गी पुर तथा अमहट में नेशनल हाईवे पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसुली हो रही जब शिकायत किया जाता है तो एक-दो दिन के लिए वसूली बंद हो जाती है उसके बाद पुनः वसूली शुरू हो जाती है पिछले बैठक में शिकायत की गई थी तो पुलिस के हस्तक्षेप पर अवैधूली बंद हो गई थी जो पुनः जारी हो गई है।पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शासनादेश के क्रम में अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। व्यापारी नेता अनूप श्रीवास्तव ने गोपाल दास पुल के नीचे बनी नई सब्जी मंडी स्थल पर बैठकर इसमें को गांजा पीने की भी शिकायत किया जिस पर कार्यवाही का आश्वासन सी ओ ने दिया । व्यापारियों ने सुरक्षा हेतु लाइसेंस जारी करने की मांग किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने जयसिंहपुर में बगिया चौराहे के ज्वेलर्स के व्यापारी गोकुल अग्रहरि कहां हुई चोरी का खुलासा न होने का मामला उठाया जिस पर व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त किया तथा तत्काल खुलासे की मांग की।
बरोसा बाजार कोतवाली जयसिंहपुर में अध्यक्ष उदय प्रताप शुक्ला द्वारा बताया गया कि यहां पर स्मैक बिकता है। जिसको एजेंडा में नोट कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन महामंत्री अनूप श्रीवास्तव जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि व्यापारी सहित कई व्यापारी उद्यमी मौजूद रहे।