
पुलिस ने चोरी के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अवैध माल बरामद
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुल्तानपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन में थाना बल्दीराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 332/2024 धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 से संबंधित अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम चकटेरी मजरे हैधनाकलां थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
उससे बरामद माल: तीन छोटी-बड़ी स्टील की टंकी, पांच छोटी-बड़ी पीतल की थालियाँ, एक पीतल का लोटा, एक पीतल का कटोरा, एक एल्मोनियम का जालीदार बड़ा कटोरा, चार छोटी-बड़ी स्टील की थालियाँ, दो स्टील की कटोरियाँ, दो स्टील के गिलास,चांदी का एक कमर का गुच्छा, एक सोने की नाक की कील, दो साड़ियाँ, एक पेटीकोट, एक ऊनी साल, बरामद हुआ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
यह कार्रवाई जनपद सुलतानपुर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की निरंतर सख्ती और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।