ठंड से हरिनारायण की मौत
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी) पटेलनगर डंगहरिया (मिर्जामुराद) गांव निवासी हरिनारायण पटेल उम्र (50) वर्ष की ठंड लगने से शनिवार की देर रात मौत हो गया।जानकारी के अनुसार हरिनारायण पटेल शनिवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए।
करीब एक घण्टे बाद हरिनारायण को कपकपी देते हुए तेज ठंड लगने लगा और सीने में दर्द चालू हो गया।कमरे में पहुंचे परिजनों ने इलाज हेतु हरिनारायण को कछवांरोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनको ठंड लगी है।तत्काल शहर के किसी बड़े अस्पताल में ले जाए परिजन लेकर जा रहे थे की रास्ते में ही हरिनारायण की मौत हो गई।मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व दो बच्चों का पिता बताया गया।परिजन रविवार की सुबह शव का दाह-संस्कार कर दिये।