प्रयागराज महाकुंभ 2025 के शुभारंभ में गंगा किनारे किला घाट पर व्यापक स्वच्छता अभियान

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के शुभारंभ में गंगा किनारे किला घाट पर व्यापक स्वच्छता अभियान

 

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के सुअवसर पर आज गंगा किनारे किला घाट प्रयागराज पर व्यापक स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,इस गतिविधि के मुख्य अतिथि श्री गणेश केसरवानी महापौर प्रयागराज रहे,यह गतिविधि मुख्य रूप से अखिल भारतीय “पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” द्वारा आह्वान्वित है जो कि लगभग छह माह से अखिल भारतीय टोली “प्रयाग कुंभ टास्क फोर्स” द्वारा योजनाबद्ध है।

इसका संचालन मुख्य रूप से श्री गोपाल आर्य जी करते आ रहे हैं जिनके नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पदाधिकारी श्री संदीप बाल्यान (दिल्ली) व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख डॉ. अपूर्वा शुक्ला ने किया,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का कार्यक्रम हरित कुंभ महाकुंभ “एक थैला, एक थाली” अभियान के तहत आज संपन्न हुआ जिसके तहत पूरे भारत से 21 लाख थालियाँ दान स्वरूप एकत्रित की जा चुकी हैं और कुछ ४ से ५ लाख थालियाँ भंडारों के लिए वितरित भी की जा चुकी है।

इस कार्यक्रम के तहत, हर अमृत स्नान के बाद एक घाट स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और अन्य कार्यक्रम जैसे जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे जिसमे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अखिल भारतीय टोली के विभिन्न सदस्य बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंगे,इस कार्यक्रम में कई संगठनों ने बढ़ चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया जिनमे जिला गंगा समिति, गंगा टास्क फोर्स, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, एनडीआरएफ, भारत स्काउट गाइड, गंगा विचार मंच, नगर निगम और सिफरी जैसे संस्थान शामिल हैं।

इस गतिविधि में प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी जी की और से सहायता प्राप्त हुई और साथ ही उन्होंने स्वच्छता श्रमदान में सक्रिय भागीदारी कर लोगों को प्रेरित किया तथा स्वच्छता की महता बतलाई, उन्होंने स्थानीय निवासियों और प्रतिभागियों से गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महाकुंभ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया,इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सुशील गुहानी,गंगा विचार मंच के संयोजक राजेश शर्मा, सिफरी प्रयागराज के शोधकर्ता डॉक्टर वेंकटेश, डीपीओ एशा सिंह, स्पीयर हेड लीडर निर्मल कांत, पूजा पर्यावरणविद् सावन कनोजिया, सीए आर. पी. शुक्ल, डॉ. अमित पांडे, उमेश शुक्ल, विजय पाल, प्रियांशु, शिवांगी पांडेय, अर्पिता, डॉ आकृति, हर्षित व एडवोकेट अजीत द्विवेदी डॉक्टर अभिषेक केशरवानी आयुष अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा और इसे जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया,इस सामूहिक प्रयास ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को नई ऊर्जा दी और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    पीजी कॉलेज में यूजी, पीजी एवं कृषि परीक्षाओं की तैयारी को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों की बैठक संपन्न

    गांव-गांव, गली-गली वृक्षारोपण की लहर, स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ भविष्य की ओर अथर्वन फाउंडेशन का संकल्प

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम