
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का सिकंदरपुर चौराहे पर भव्य स्वागत
बलिया: ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष का सिकन्दरपुर चौराहे पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। बताते चले कि सिकंदरपुर, बलिया। डूंहा बिहारा में आयोजित राजसूय यज्ञ में शामिल होनें के लिये शनिवार की दोपहर में जाते समय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव का सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे पर संगठन के तहसील के पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं नें उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान संगठन के पदाधिकारी तथा सदस्यों के अलावा हर दल के राजनीतिक लोग भी सम्मिलित हुये। अपने स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश के प्रत्येक जिलों में अपनी संगठनात्मक इकाई बनाये हुये हैं। बताया कि बहुत जल्द ही दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसमें एसोसिएशन के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।
इस दौरान बसपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, भाजपा नेता मंजय राय, नजरूलबारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेश वर्मा, चन्द्रबली पासवान, अजय श्रीवास्तव ,निकेश राय, विनोद गुप्ता, अविनाश राय, संजय सिंह आदि शामिल रहे। अंत में ग्रापए के तहसील अध्यक्ष संतोष शर्मा व महामंत्री रंजीत राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।