
सांस्कृतिक विरासतों में से एक है अयोध्या राम मंदिर – संपूर्णा नंद पाण्डेय
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री (जय भारत मंच) संपूर्णा नंद पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ की सभी रामभक्तों व देशवासियों को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएँ।
प्रभु श्री राम का जीवन मानवता और नैतिकता का अनुपम उदाहरण है। 550वर्षों की प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए, पिछले वर्ष विश्व के सबसे ताकतवर प्रधान मंत्री आदरणीय मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण किया। यह भव्य मंदिर सदियों तक देशवासियों की आस्था और आकांक्षा का प्रतीक बना रहेगा।
अमित तिवारी जी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान देने वाले सभी महानुभावों का स्मरण कर उनका आभार व्यक्त करता हूँ। मोदी सरकार सांस्कृतिक विरासतों के पुनरोत्थान की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।