
मुर्गा तलने के विवाद में चाकूबाजी और पथराव में छह घायल
वाराणसी के चौबेपुर इलाके में मंगलवार रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मुर्गा तलने को लेकर हुए झगड़े में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी और पथराव हुआ, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मुनारी बाजार में जितेंद्र सोनकर की अंडे की दुकान और जुल्फिकार की मुर्गा-मीट की दुकान पास-पास स्थित हैं। रात करीब 9:30 बजे दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।
झगड़े के दौरान जुल्फिकार ने चाकू से हमला कर राजेश सोनकर, प्रमोद सोनकर और संदीप सोनकर को घायल कर दिया, जबकि पथराव में इमरान, इरफान और अबरार घायल हो गए।
घटना की सूचना पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।