
अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाया नहीं जा सकता – शशिप्रताप सिंह
वाराणसी: बनारस के प्रसिद्ध नेता हरीश मिश्रा, जिन्हें हाल ही में जेल से रिहाई मिली, का राष्ट्रीय इनक्लेव पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह, प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल और पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कारागार में भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर संयोजक शशिप्रताप सिंह ने हरीश मिश्रा को राजा हरिश्चंद्र के समान सत्यवादी और पाक-साफ नेता करार दिया। उन्होंने कहा, “मिश्रा की तरह सत्य और न्याय की बात करने वाले नेताओं को अभिव्यक्ति की आज़ादी से मुंह नहीं बंद किया जा सकता। वे अपनी बात बेबाकी से रखते हैं और समाज की आवाज बनकर आगे बढ़ते हैं। जेल और नेता का रिश्ता चोली और दामन जैसा है, समाज के लिए आवाज उठाने के लिए मुझे बार-बार जेल जाना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।”
इस स्वागत समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिश्रा जी के साहस और सत्य के प्रति उनके समर्पण को सराहा।