
उत्तर प्रदेश का बजट जनहित की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम – पवन कुमार चौबे
वाराणसी: उत्तर प्रदेश का यह बजट जनहित का बजट है, जिसे जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में समाज के हर वर्ग – गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा और आम लोगों की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया गया है। सही मायने में यह जनहित का बजट है। यह बजट प्रदेश की आर्थिक मजबूती, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन करने को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाना है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया भाजपा नेता पवन कुमार चौबे ने।