
हाइवे पर मृत पड़े गाय को पुलिस ने दफनवाया
(विवेक राय)
कछवांरोड। रूपापुर गांव (मिर्जामुराद) स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर अज्ञात वाहन के धक्के से एक गाय (पशु) की मौत हो गई।ओवरब्रिज पर मरे पड़े पशु से प्रयागराज के तरफ से आने वाले वाहन टकराते से बार-बार बच रही थी।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दिया गया।जिसपर एसआई रामचन्द्र यादव मौके पर पहुंच मरे पड़े पशु को जेसीबी के मदद से उठवाकर दूर ले जाकर एक गड्ढा करवाने के बाद उसमें दफनवा दिये।