
महाकुंभ से भटकी वृद्धा को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
मिर्जामुराद (वाराणसी) प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आई वृद्धा परिवार से बिछड़कर मिर्जामुराद आ पहुंची।बुधवार की रात ग्रामीणों ने वृद्धा को परेशान देखकर पुलिस को सूचना दिये।जिसपर मिर्जामुराद थाने के कांस्टेबल रत्नेश राय व महिला कांस्टेबल अमृता ने वृद्धा को थाने लाने के बाद नाम पता पूछा उसके बाद वहां के पुलिस से संपर्क कर परिजनों को सूचना दिलवाए।गुरुवार को झारखंड प्रान्त गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह थाने पहुंचे अपनी चाची वृद्धा भतानी देवी को साथ लेकर चला गया।इस दौरान साथ में आए अन्य परिजनों ने मिर्जामुराद पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।