
हजरत मुकसुद गांजी व सैय्यद सलार बाबा का सालाना उर्स 27 फरवरी को
चौबेपुर। क्षेत्र के छितौना मुस्तफाबाद गांव स्थित हजरत मुकसुद गांजी, सैय्यद सलार बाबा और हजरत मंजूर बाबा का सालाना उर्स 27 फरवरी (गुरुवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा।
मजार के प्रबंधक मुबारक अहमद ने बताया कि उर्स का आयोजन सोबरात के चांद के अवसर पर तीन बजे से किया जाएगा। इस मौके पर विशेष क़व्वाली कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें सूफियाना कलाम पेश किए जाएंगे।
उर्स में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रहने की उम्मीद है, जहां श्रद्धालु चादरपोशी कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।