
महाशिवरात्रि पर भाजपा सेक्टर संयोजक प्रमोद पांडेय ने किया रुद्राभिषेक
ग्राम सभा बसेरवा, मीरगंज (जौनपुर), महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम सभा बसेरवा में भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा सेक्टर संयोजक प्रमोद पांडेय ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजा-अर्चना के उपरांत पांडेय जी ने ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र के सम्मानित सदस्यों को प्रसाद वितरण कराया तथा भंडारे का आयोजन कर सभी को भोजन करवाया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ भाजपा नेता पन्नालाल शुक्ल (मछलीशहर), श्री राकेश शुक्ल महाराज, सुखनिधान दूबे (SND ईंट उद्योग, सिरौली मीरगंज), वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक उपाध्याय, हौशिला प्रसाद शुक्ल, रविशंकर तिवारी, सभाजीत पाठक, नेता इतिलेश यादव, छन्नूलाल निगम (भावी प्रधान बसेरवा), हुबलाल साहू, सभापति विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा और विकास विश्वकर्मा सहित कई सम्मानित जन शामिल हुए।
इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों ने प्रमोद पांडेय जी और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।