
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़, कई गिरफ्तार
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने कई अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।
थाना दोस्तपुर ने रामस्वारथ निषाद पुत्र अच्छेलाल निषाद एवं रामसागर निषाद पुत्र अच्छेलाल निषाद निवासी: ग्राम भीलमपुर, थाना दोस्तपुर, जनपद सुलतानपुर को विभिन्न मामला: मु0अ0सं 038/2025 धारा 109/352 बीएनएस की धाराओं में गिरफ्तार किया जिसके पास से एक अदद खुरपी बरामद किया गया।वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनूप कुमार सिंह एवं हे0का0 रामअशीष चौरसिया, का0 विवेक भदौरिया रहे।
थाना मोतिगरपुर ने अभियुक्त विकास विक्रम सिंह पुत्र आलोक विक्रम सिंह निवासी बरवारीपुर, थाना कादीपुर, जनपद सुलतानपुर को मामला मु0अ0सं0-0054/25 धारा 308(5) /352/ 351(3) बीएनएस की धाराओं में गिरफ्तार किया वही इनका अपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 255/10 धारा 323/ 325/ 504 /506 भा0द0वि0 (थाना कादीपुर), 2. मु0अ0सं0 527/10 धारा 308/323/324/504 भा0द0वि0 (थाना कादीपुर), 3. मु0अ0सं0 342/22 धारा 323/324/504 भा0द0वि0 (थाना मोतिगरपुर) है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 प्रवीण कुमार यादव, उ0नि0 भरत सिंह, का0 जनार्दन यादव, का0 सिन्टू यादव रहे।
थाना शिवगढ़ ने अभियुक्त सहाबुद्दीन पुत्र यार मोहम्मद निवासी ग्राम बजेठी, थाना शिवगढ़, जनपद सुलतानपुर को मामला वाद सं0 10/24 धारा 457/380 भादवि को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, का0 विपिन कुमार आदि रहे।गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया है। सुलतानपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।