
संत गाडगे भाईचारा मिलन समारोह में हुआ रंगों का उत्सव
(रिपोर्ट वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) कस्बे के संत गाडगे धर्मशाला स्थित धोबी धर्म संसद में संत गाडगे मिलन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर कमेटी के महामंत्री दयाराम कनौजिया और कोषाध्यक्ष राजकुमार कनौजिया ने होली के पर्व पर होलिका के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने समाज को जागरूक करते हुए हिंदू धर्म में होलिका दहन के त्योहार की परंपराओं और धार्मिक महत्व को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के बाद सभी ने मिलकर अबीर-गुलाल उड़ाए और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में प्रवीणचंद्र, सदर अमीन, सोमारू, संतलाल, ठालू, कृष्णकुमार, मुन्नालाल कनौजिया, सुनील कुमार, विजय और कमेटी के प्रबंधक छांगुर प्रसाद कनौजिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।
इस प्रकार, समारोह ने भाईचारे और समरसता का संदेश देते हुए होली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया।