
मड़ही में आग लगने से पाल परिवार के मवेशियों और सदस्यों को नुकसान, डॉक्टर विकास पाल ने की आर्थिक मदद
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
जौनपुर जिले के शेरवा के पास फिरोजपुर गांव में एक पाल परिवार की मड़ही में भीषण आग लगने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में परिवार की दो बकरियां, एक गाय और उसका बछड़ा जलकर घायल हो गए। आग की चपेट में आने से परिवार की एक महिला और बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में जन प्रयास सेवा समिति की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। बादशाहपुर के डॉक्टर विकास पाल ने परिवार की आर्थिक मदद करते हुए 11,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की, ताकि उनका इलाज हो सके।
इस घटना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से पाल परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है, क्योंकि यह परिवार अत्यंत गरीब है और इस हादसे से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई है।
पाल संगठनों से भी अपील की गई है कि वे इस कठिन समय में आगे आकर परिवार की सहायता करें। पाल समुदाय के बड़े अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर और संगठनों से अनुरोध किया गया है कि वे इस संकट की घड़ी में परिवार का साथ दें और उनकी मदद करें।
इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है, और सभी ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।