
लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, एक दूसरे कों अबीर ग़ुलाल लगाकर दी बधाई।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी का होली मिलन का कार्यक्रम,रंग वर्षा,भुल्लनपुर स्थित ब्रिकफील्ड लॉन में बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया जिसमे क्लब के अधिकतर सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और कार्यक्रम का उठाया आनंद | क्लब के सदस्यों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां की गई एवं फूलों की होली खेली गई | लाइव बैंड के संगीत ने सभी सदस्यों को थिरकने पर मजबूर कर दिया सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद उठाया | कार्यक्रम के संयोजक MJF ला.नवनीत टंडन एवं एलएनएस दीपाली टंडन थे सभी सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष ला.वैभव मेहरोत्रा एवं चेयरपर्सन एलएनएस हर्षा केजरीवाल ने किया |
कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन आलोक, सुनील, रोहित, गौरव, राजीव, डॉ कैलाश, डॉ. अनुराग, श्याम कृष्ण, यतींद्र, रूपेश, लायन सचिव अनुप्रिया, पूजा, अमिता, गीतू, डा. शालिनी, अंशुल, ममता, शिल्पी, रुचि एवं अन्य की गरिमामय उपस्थिति थी ||