
जहर खुरानी का शिकार हुआ ट्रक चालक
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कैथी टोल प्लाजा के पास खड़ी टेलर के ड्राइवर को जहर खुरानियों ने अपना शिकार बना लिया। उसके पास से 15000 नकद मोबाइल लूटकर फरार हो गये। बताया गया है कि मध्य प्रदेश के चितरंगी निवासी ट्रेलर ड्राइवर गाजीपुर से राखड़ खाली करके वापस सोनभद्र जा रहा था।तभी रास्ते में कैथी टोल प्लाज़ा के पास गाड़ी रोकर चाय की दुकान से चाय पिया।
चाय पीने के बाद वापस अपने गाड़ी में जाकर सो गया। सुबह दूसरी ट्रक का चालक गाड़ी खड़ी देखकर जब उसके पास पहुंँचा तो ड्राइवर व खलासी दोनों अचेत वस्था में गाड़ी में ही मिले। जिसकी जानकारी दूसरी गाड़ी का ड्राइवर चोलापुर निवासी मोटर मालिक को दी। ट्रेलर मलिक ने तत्काल इसकी सूचना चौबेपुर पुलिस को देदी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंँचकर ड्राइवर और खलासी को एंबुलेंस से नरपतपुर सी.एच. सी में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि टेलर चालक खलासी जहां सोया था। दरवाजा बंद था। यह बात समझ में नहीं आ रहा। इन दिनों के पूर्ण स्वस्थ होने पर ही कुछ कहां जा सकता है।