
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने हिंदू नव वर्ष के पूर्व दिनों पर की बैठक ।
Varanasi: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व जय भारत मंच काशी प्रांत के वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने हिंदू नव वर्ष के शुरू होने से पहले सहयोगियों के साथ की बैठक।पाण्डेय जी ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष नवरात्रि से नौ दुर्गा के आगमन से सजता है और गुड़ी के त्यौहार से खिलता है।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ शंकर मिश्रा (धर्माथ शास्त्र विभाग बीएचयू) ने बताया कि हिन्दू नववर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है।
धरती के अपनी धूरी पर घुमने और धरती के सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र प्रारंभ होता है तभी हिंदू नववर्ष मनाया जाता है। इस दिन गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। धर्म शास्त्र के विद्वान डा सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि हिंदू नववर्ष में हर साल एक ग्रह को राजा निर्धारित किया जाता है. यह राजा हिंदू नववर्ष के वार से तय होता है।
यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर जो वार पड़ता है, उसे ही वर्ष का राजा माना जाता है।इस बैठक में मुख्य रूप से तनु चौबे,अमित तिवारी,गीतांजलि दीक्षित,रामजी सिंह, किरण सिंह, किस्लय मिश्रा,जितेंद्र सिंह,समीक्षा मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।