
धौरहरा जल निगम की मोटर जली पानी के लिये ग्राम वासी हुये परेशान
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के धौरहरा गांँव में जल निगम की पानी टंकी की मोटर जल जाने के कारण धौरहरा बाजार के लोग पिछले दो दिनों से पानी के लिये परेशान हैं। यहांँ के लोगों ने गर्मी को देखते हुये अविलंब जल निगम की पानी टंकी के मोटर बदलने की मांँग की है।