
प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
चोलापुर। स्प्रिंगडल स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शुक्रवार की शाम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतिबिंब थीम पर आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतिया दे कर सभी दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया दर्शकों ने तालियां बजाकर बाल कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
स्प्रिगडले स्कूल के का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी श्रीमती पूनम मौर्या व खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज स्कूल के निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 5 व 6 के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ की इसके बाद प्ले ग्रुप के बच्चों ने शिव तांडव थीम पर डांस परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बाल कलाकारों ने चंदा ने पूछा तारों से, सूरज कब दूर गगन से और यह तो सच है कि भगवान है पर डांस परफॉर्मेंस कर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्रों ने दर्शकों के समक्ष रामराज की झांकी निकाली जो सनातन संस्कृति को दर्शाते हुए मंचन किया।
पुराने समय वह आधुनिक जीवन शैली में आए बदलाव को लेकर नाटक का मंचन किया गया माता-पिता को यह संदेश दिया गया कि मोबाइल का ज्यादा उपयोग किस तरह हानिकारक हो सकता है स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य उषा खत्री जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर अनिल कुमार सेठ छात्र-छात्राओं के अभिभावक वह विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।