
101कुंवारी कन्याओं की कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के चंद्रावती बाजार में नवरात्र में साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।इसका शुभारंभ शुक्रवार को प्रातः 10बजे 101कुंवारी कन्याओं के कलश यात्रा से शुरू की गई। कुंवारी लड़कियों ने कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए गंगा घाट पहुंची जहां से जल लेकर कथा स्थल पहुंची। वहां वैदिक ब्राह्मणों के वैदिक मत्रौंच्चार के साथ कलश प्रतिष्ठापित किया गया। इसके बाद
भागवत कथा वाचक मथुरा वृन्दावन से पधारे 14वर्षीय बाल व्यास श्रीकृष्णा जी महाराज ने देर शाम भागवत सप्ताह कथा की शुरुआत की। ।इस मौके राजू सेठ, सिध्दार्थ मौर्य, अभय गुप्ता, दिलीप सोनकर, गुड्डू मौर्य, आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।