
एमएलसी के नेतृत्व में फुका गया पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी) मिर्जामुराद स्थानीय बाजार में शनिवार की दोपहर भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र राय के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुतला फुका गया।धर्मेन्द्र राय ने कहां की अखिलेश यादव द्वारा विवाहित बयान दिया गया कि गौशाला, गोबर से दुर्गन्ध आती है।
इसी को लेकर सबके अंदर आक्रोश व्याप्त है उसी क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुतला फुका गया है।पुतला फूलने वालों में जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल, जिलामंत्री अश्वनी पांडेय, मंडल अध्यक्ष अभिषेक दूबे, मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह पटेल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक गौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी व सुरेन्द्र कुमार बिन्द, नीरज पांडेय, आकाश पटेल, कन्हैया लाल, हरिशंकर विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।