
परवाज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ईद के त्यौहार को देखते हुए कपड़ा, अनाज,सेवई का वितरण
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- परवाज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ईद के त्यौहार को देखते हुए शनिवार कों सिगरा स्थित लल्लापुरा में कपड़ा,अनाज सेवई का वितरण किया गया | मिडिया से वार्ता के दौरान बताया गया की रमजान का चॉद मगरिब की नमाज के बाद देखने की कोशिश करें चॉद नज़र आने की सूरत में सदर काज़िय ऐ शहर बनारस एवं मुफ्तीए शहरे बनारस हजरत अल्लामा मुफ्ती मोझीनुद्वीन (प्यारे मियाँ) मुफ्ती गुलाम अहमद अनवर मौलाना अंसाारूल हक साहब, मौलाना उजैर अहमद,मौलाना नोमान अलीमी, मौलाना हमजा शैदा,मौलाना इरशाद रब्बानी,मौलाना कौसैन मुअज्जम मदनी,इन हज़रात को चाँद नज़र आने की सूरत में शहादत की कोशिश करें ||