
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी द्वारा 30 मार्च कों चेटीचंद महोत्सव (झूलेलाल जयंती) का होगा आयोजन
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी द्वारा आगामी चेटीचंद महोत्सव (झूलेलाल जयंती) पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन सिगरा स्थित होटल आर के ग्रैंड में किया गया जिसमे सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष हासानंद बदलानी व मेला कमिटी चैयरमेन सुरेश वाध्या ने 30 मार्च 2025 रविवार को होने वाले चेटीचंद महोत्सव के होने वाले समस्त कार्यक्रमों की जानकारी दी |
पत्रकार वार्ता में संरक्षक एस कुमार सुखवानी, कोषाध्यक्ष राजेश तलरेजा,मुखी त्रिलोकी रूपानी, दिलीप तुलस्यानी, मोतीलाल खट्टर,को -चैयरमेन रवि सेहता, पूर्व मुखी प्रकाश राम्रख्यानी, हंसराज टहलानी,मीडिया प्रभारी विजय वाधवानी, भरत बदलानी,धनेश बदलानी आदि मौजूद रहे ||