
नशे में धुत मिला राजकीय इंटर कॉलेज का चपरासी, पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
प्रतापगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब के नशे में बेसुध पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर भूलियापुर चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को होश में लाने के लिए उसके मुंह पर पानी डाला और उसे पानी पिलाया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रामललन पुत्र दूधनाथ हेला निवासी किठावा बाजार, थाना अंतू बताया। जांच में पता चला कि वह राजकीय इंटर कॉलेज, पूरबगांव में चपरासी पद पर नियुक्त है और वर्तमान में जीआईसी प्रतापगढ़ में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के रखरखाव की ड्यूटी पर तैनात था।
पुलिस ने रामललन को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ले जाकर सक्षम अधिकारी को सौंप दिया। घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में आगे की कार्रवाई प्रशासन के निर्देशानुसार की जाएगी।