
25वीं शादी की सालगिरह पर पत्नी संग डांस करते हुए जूता व्यापारी की मंच पर ही मौत
बरेली: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक खुशनुमा पल ने अचानक मातम का रूप ले लिया। जूता व्यापारी वसीम अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे थे। कार्यक्रम में जब वह पत्नी का हाथ थामे स्टेज पर डांस कर रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
वसीम की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जो पल खुशी और जश्न से भरा था, वह एक दर्दनाक याद बनकर रह गया।