
प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
गोरखपुर – श्रावण मास के प्रथम सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से जल, दूध, बेलपत्र व पुष्प अर्पित कर शिवलिंग का अभिषेक किया। पूजा के दौरान पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की उपासना का पवित्र समय है, जो हमें आत्मचिंतन, संयम और सेवा का संदेश देता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में हर वर्ष श्रावण मास की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से करते हैं।