
ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ, बच्चों को पुस्तक वितरण एवं पौधरोपण भी किया गया।
मछलीशहर (एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय)। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत बामी में शनिवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर बच्चों को पुस्तकें वितरित की गईं, साथ ही परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत उपस्थित लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव, सत्येंद्र सिंह, संजीव सिंह, महेश दुबे, अवधेश तिवारी, जय प्रकाश उपाध्याय, सोनू दूबे, शारदा प्रसाद तिवारी, नंदलाल मिश्रा, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, पवन दुबे, विनय यादव, महेश सिंह, रामचंद्र तिवारी, कौशलेंद्र सिंह, राकेश सिंह, रामलगन पाल, बृजलाल पाल, रमाशंकर गौड़, रंजन सिंह, सुभाष तिवारी, धीरज तिवारी, प्रवीण पाल, आशीष कुमार, कल्लन सरोज, मुन्ना गौतम, प्रेमचंद प्रजापति, विमलेश तिवारी, रामराज सरोज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना को बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।