
शिव शक्ति सभागार में हुआ विशेष कार्यक्रम, प्रबंध निदेशक शंभु कुमार बोले – लाइनमैन हमारी रीढ़, सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
वाराणसी। विद्युत आपूर्ति की रीढ़ माने जाने वाले लाइनमैनों की सुरक्षा को लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने एक अहम कदम उठाया है। विद्युत दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए निगम ने सोमवार को शिव शक्ति सभागार, डिस्कॉम मुख्यालय, वाराणसी में लाइनमैन सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुल 2084 सुरक्षा उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, टूल किट, अर्थ चेन, एचटी/एलटी टेस्टर, रेडियम जैकेट, दस्ताने और सेफ्टी शूज जैसे उपकरण शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अधिशासी अभियंता श्री संतोष मौर्य के प्रस्तुतीकरण (PPT) से हुई, जिसमें उन्होंने कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरणों के उपयोग एवं उसके महत्व को विस्तार से बताया। इसके पश्चात लाइनमैन श्री शन्तु द्वारा现场 मॉक ड्रिल कर सभी उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा किट के उपयोग का प्रदर्शन किया गया।
“प्रबंध निदेशक श्री शंभु कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे लाइनमैन विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के असली योद्धा हैं। उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हेलमेट, दस्ताने, सुरक्षा बेल्ट जैसे उपकरण सिर्फ औजार नहीं, बल्कि जीवन रक्षक कवच हैं। निगम सभी फील्ड कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य वातावरण देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी सुरक्षा उपकरणों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और यदि कोई उपकरण क्षतिग्रस्त पाया जाए तो उसे तुरंत बदलकर नया उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो।
कार्यक्रम में वाराणसी क्षेत्र प्रथम के खंडवार नामित नोडल अधिकारी ई. दीपू, ई. शिवजीत यादव, ई. आदित्य पांडेय, ई. पुष्कर उपाध्याय, ई. वेद प्रकाश तिवारी, ई. योगेश यादव, ई. संजय कुमार, ई. सतवंत कुमार, ई. पंकज सिंह और ई. प्रदीप मौर्य सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। इन्हें निर्देशित किया गया कि वे सुरक्षा किट को अपने अधीनस्थ लाइनमैनों को वितरित करें।
इस अवसर पर शिव शक्ति सभागार में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों में सुरक्षा को लेकर नई जागरूकता देखी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था – “शून्य दुर्घटना” का लक्ष्य और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।