
पुलिस आयुक्त श्री मुथा अशोक जैन एवं जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम द्वारा पर्यटन पुलिस के लोगो का किया गया विमोचन
वाराणसी– आज दिनांक 13.10.2023 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मुथा अशोक जैन द्वारा वाराणसी के पर्यटक इलाकों विशेषकर काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र, सारनाथ और अस्सी में पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए वाराणसी पर्यटक पुलिस में पहली बार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का शुभारंभ किया गया।ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर :भीड़ भरे क्षेत्रों में स्मार्ट पुलिसिंग को संभव बनाते हैं।पर्यावरण हेतु अनुकूल है।पतली गलियों में चलने की क्षमता रखते हैं।आसानी से मैनवर करने में सक्षम हैं।भीड़ प्रबंधन में मदद करते हैं।पुलिस विभाग की सेवाओं में पर्यावरण अनुकूल स्कूटर को शामिल करते हुए गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की परेड आयोजित की गई।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) श्री सूर्यकांत त्रिपाठी व अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण मौजूद रहे।