
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने मार्कण्डेय महादेव में लगाई झाड़ू
चौबेपुर (वाराणसी) बीजेपी के द्वारा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत चंदौली सांसद केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे रविवार को कैथी स्थित मारकंडे महादेव मंदिर पहुंचकर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने मंदिर के सीढ़ियों को धोते हुए मंदिर के बाहर और घाट पर झाड़ू लगाकर शुरुआत किया।
इसके बाद कैथी स्थित डाक बंगला में खिचड़ी भोज का भी अयोजन किया गया।मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके निमित्त समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है।जो अनवरत जारी रहेगा मंदिर स्वच्छता अभियान,केंद्रिय मंत्री ने बताया कि समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आवाह्न के साथ ही हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा,पश्चिम बंगाल में हुए साधुवो पर हुए हमले के प्रश्न पर उन्होंने बताया की ममता बनर्जी मुस्लिम परस्ती की प्रकाष्ठा कर रही है गीता का पाठ करने वालों की निंदा करती है ।
भ्रष्टाचार में उनके कई मंत्री लिप्त है उनके घरों में भर भर के नोट निकल रहा है। दूसरे तरफ आज राहुल गांधी के निकलने वाले यात्रा को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की मणिपुर को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार मिलकर वहां की संपूर्ण विकास कर रही है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे अखंड सिंह उमेश दत्त पाठक जय प्रकाश पांडेय आशीष दुबे उपेंद्र बाबा रामजी मौर्या अंजनी पाण्डेय पंकज त्रिपाठी अशोक पाण्डेय बबलू मिश्रा चंद्रशेखर सिंह विनोद रस्तोगी श्रीनिकेतन मिश्रा मंजीत सिंह शनिश सिंह रघुवंशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।