
रामलला के भव्य दिव्य मंदिर स्थापना के अवसर पर बृहद ध्वजा यात्रा का नरायनपुर में हुवा आयोजन
चिरईगाँव(वाराणसी) ग्राम सभा नरायनपुर में आयोजित हुई भव्य एवं दिव्य श्री राम ध्वजा यात्रा।श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे अपने आराध्य रामलला के भव्य दिव्य मंदिर स्थापना के अवसर पर बृहद ध्वजा यात्रा का आयोजन हुआ।
ध्वजा यात्रा ग्राम सभा नारायणपुर के श्री डीह बाबा मंदिर से शुभारंभ हुआ और ग्राम सभा के सभी प्रमुख मंदिर पंचशिवाला, बुढ़ऊ महादेव, श्री दुर्गा माता मंदिर, श्री हनुमान जी मंदिर एवं काली माता मंदिर होते हुए पूरे ग्राम सभा में भ्रमण किया आम जनमानस का उत्साह देखते ही बन रहा था पूरा गाँव राममय धुन में डूबा था।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन अवनीश पाठक ने किया उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष चौहान, खेल्लन पाल, राजेश, पूनम, आरती, सीमा, मंजु, शिवमूरत पाठक, रामसिंह, बैजनाथ राम, समेत सैकडो ग्रामवासी व महिलायें मौजूद रही।