
(सन्तोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- प्रकृति नवजीवन ट्रस्ट एवं स्वामी विवेकानंद प्रवास स्थल संघर्ष समिति द्वारा आर एस एस के प्रचारक एवं कई विश्वविद्यालय में रह चुके कुलपति डा. दुर्ग सिंह चौहान का मनाया जन्मदिन |जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर ‘नर सेवा नारायण सेवा ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत श्री गंगा कुष्ठ आश्रम पुनर्वास केंद्र भदऊ चुंगी राजघाट वाराणसी पर कुष्ठ रोगियों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम किया गया उसके उपरांत प्रकृति नवजीवन ट्रस्ट की टीम कबीर चौरा मंडलीय चिकित्सालय गई जहां निराश्रित एवं लावारिस मरीजों के बीच फल वितरण किया तथा उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की |जहां अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के महासचिव संपूर्णानंद पांडे ने प्रोफेसर साहब के बारे में बताया की आप उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय , उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एवम ए आई यू के अध्यक्ष और बहुत सारे और विश्वविद्यालय के कुलपति के रहे |आप आज भी समाज सेवा करते है और लोगो की मदद के लिए डा चौहान आज भी सबसे आगे खड़े रहते है।पाण्डेय जी ने लावारिस मरीज की बढ़ती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त की वही ट्रस्ट के महासचिव अधिवक्ता विजय सिंह ने कुष्ठ रोगियों एवं लावारिस मरीजों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हाल-चाल लिया एवं उन्हें सरकार कर द्वारा प्रदत्त हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया |कार्यक्रम का संचालन विनोद पांडेय ‘भैया जी’ एवं बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश मिश्रा द्वारा किया गया |गरिमामय उपस्थिति विंध्याचल चौबे , राजेश सिंह ‘बब्बू’ जी, विजय जी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही ||