
सुरक्षा बल वाराणसी सिटी ,अपराध प्रकोष्ठ वाराणसी व
दिनांक 26.09.23 को मैं अंजू लता द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी साथ अभय कुमार राय निरीक्षक अपराध प्रकोष्ठ शाखा वाराणसी, चौकी प्रभारी जीआरपी वाराणसी सिटी व चौकी प्रभारी जीआरपी औड़िहार साथ स्टाफ संयुक्त रूप से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम के लिए अपराधिक निगरानी कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि एक शातिर किस्म का चोर जो कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया है दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगे साइन बोर्ड के पास खड़ा है उसके पास सोने की चेन है जो आने-जाने वाले यात्रियों को कम दाम पर बेचने की बात कर रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है उक्त मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर घेराबंदी कर उक्त चोर को पकड़ लिया गया जिसका *नाम पता पूछने पर जितेंद्र डोम उर्फ बाबू डोम पुत्र रामजी डोम निवासी चतुर्भुज काली महल डोमखाना थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र करीब 26 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी में एक अदद सोने की चेन वजन 9.6 ग्राम बरामद हुई जिसके बारे में पूछने पर उसने बताया कि 10 -12 दिन पहले औड़िहार स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला यात्री के सो जाने पर उसके गले से चुरा लिया था जो पूर्व में दर्ज मुअस 40/23 अंतर्गत धारा 379 411 413 आईपीसी थाना जीआरपी मऊ दिनांक 11.09.23 में दर्ज मुकदमे का होना पाया गया *पूछताछ की कार्रवाई में उसने बताया कि मैं जगह बदल बदल कर चोरी करता हूं कभी औड़िहार ,कभी मऊ ,कभी सुल्तानपुर कभी मुगलसराय में । जिसके संबंध में संबंधित जीआरपी थानों से पता किया गया तो उक्त के विरुद्ध वाराणसी कैंट पर 08 मुकदमा, मुगलसराय पर 10 मुकदमा , थाना सुल्तानपुर पर 01 मुकदमा व जीआरपी मऊ पर 04 मुकदमा पूर्व में पंजीकृत है साथ ही साथ 02 गैंगस्टर एक्ट भी लगा है।* उसने बताया कि अभी 10 -12 दिन पहले जेल से छूट कर आया हूं।
श्रीमान जी पिछले 10 दिनों से रेल मदद से TOPB की छोटी-मोटी घटनाओं की सूचना मिल रही थी।
उक्त को पूर्व में दर्ज मुअस 40/23 अंतर्गत धारा 379 411 413 आईपीसी दिनांक 11.09. 23 के अपराध में समय करीब 7:30 बजे गिरफ्तार कर राजकीय रेलवे पुलिस औड़िहार वास्ते अग्रिम कार्रवाई हेतु ले जाया गया।।