
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर सीबीआई से पूछा सवाल
नई दिल्ली (न्यूज एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस सूर्यकांत की पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें रखी।
इसके बाद सीबीआई की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू अपनी दलीलें कोर्ट के समक्ष रख रहे हैं। एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि याचिकाकर्ता सेशन कोर्ट गए बिना सीधे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। धारा 439 के तहत, दोनों का समान क्षेत्राधिकार है।
मेरी आपत्ति यह है कि उन्हें पहले ट्रायल कोर्ट जाना चाहिए। गुण-दोष के आधार पर जांच करने वाली पहली अदालत ट्रायल कोर्ट है।