
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर गंगावासी गंगा क्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम द्वारा एक पौधा माँ के नाम से लगाया
प्रयागराज : नमामि गंगे के तत्वावधान में प्रयागराज झूंसी स्थित श्रीनाथ प्राइवेट आईटीआई बदरा परिसर में पर्यावरण संरक्षण संबंधित संगोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार बलराम जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विधिवत जानकारी देते हुए छात्रों एवं स्थानीय लोगो को जागरूक किया।
गंगा टास्क फोर्स एवं गंगा विचार मंच प्रयागराज के संयोजक राजेश शर्मा द्वारा गंगा नदी के किनारे स्थित प्राइवेट आईटीआई परिसर में पांच सौ पौधरोपण किया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर प्रयागराज के गंगावासी राजेश शर्मा ने एक पौधा माँ के नाम से लगाया एवं समस्त लोगो से भी एक एक पौधा माँ के नाम से लगवाकर बृहद पौधरोपण किया।
प्रबंधक सर्वेश तिवारी ने पपीता जामुन सीताफल नींबू आँवला सागौन व अन्य पौधे की देखरेख एवं सुरक्षा का संकल्प लिया, गोष्ठी के आयोजन पर प्रबंधक सर्वेश तिवारी ने गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने में विशेष योगदान दे रहे गंगा टास्क फोर्स एवं गंगा विचार मंच का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स प्रयागराज के सूबेदार बलराम जी, राइफल मैन हरि शंकर, राइफल मैन गोपी छेतरी, राइफल मैन एच बी गुरुंग, राइफल मैन अशोक कुमार, राइफल मैन सागर थापा, राइफल मैन राहुल नाथ भुषाल हवलदार निपिन छेतरी व राजेश कुमार शुक्ला एवं निर्देशक राजकुमारी तिवारी प्रबंधक सर्वेश तिवारी गंगा विचार मंच के संयोजक राजेश शर्मा, अमरेंद्र त्रिपाठी, संजीव कुमार मिश्रा, संजय तिवारी, मंजीत यादव, धर्मेंद्र यादव, सोमजीत यादव, दीपक यादव, शुभ यादव, रितेश यादव, दायी पार्वती यादव, बृजेश यादव, माँ गंगा सेवा समिति आदि लोग रहे तथा सूबेदार बलराम जी के द्वारा समस्त लोगो ने पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा संरक्षण का संकल्प लिया।