
परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर छात्र को दी बधाई।
चौबेपुर (वाराणसी) मार्कण्डेय आई टी आई चौबेपुर में पूर्वांचल के अलग अलग जिलों से छात्र एडमिशन कराने आते हैं। इस स्कूल में होस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है। आप को बता दें कि हर साल बड़ी बड़ी कम्पनियों भी मारकंडेय आई टी आई स्कूल के छात्रों को सलेक्शन करने के बाद अपने साथ ले जाती है वहीं डायरेक्टर अपूर्व कुमार तिवारी ने बताया ग्राम सभा बनकट का रहने वाला छात्र सलमान वारसी ने 82% से पास हुआ है। पढ़ने में होनहार लड़का था इसीलिए अच्छे नंबर से वह पास हुआ है। जब छात्र ने अपने परिवार के लोगों में बताया तो परिवार के लोगों ने छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई दिये परिवार में खुशी का माहौल बन गया सलमान वारसी के पिता हफीजुल्ला वारसी माता रजिया वारसी,दादा कमरुद्दीन वारसी चाचा हुसैन वारसी,रिजवान वारसी,भाई समर वारसी, साहिल वारसी,राज 786,राहुल,शफीक,आदि लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दिये।