
श्री दुर्गा पूजा समिति चौक,रामनगर की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न
रामनगर पंडाल निर्माण का श्री गणेश एवं बल्ली पूजन कार्यक्रम संपन्न:श्री दुर्गा पूजा समिति,चौक, रामनगर वाराणसी के पंडाल का श्रीगणेश व बल्ली पूजन कार्यक्रम आज सुबह 10.30 पर सम्पन्न हुआ।समिति के अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण चौरसिया द्वारा नारियल फोड़ कर एवं समिति के महामंत्री संतोष द्विवेदी द्वारा धूप दीप प्रज्वलित करके पूजन कार्यक्रम को पूर्ण किया गया पूजन कार्यक्रम में पंडाल निर्माण करने वाले फर्म के पंडाल हेड दादा भी उपस्थित रहे इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल को ज्यादा आकर्षक बनाया जाएगा इस वर्ष की दुर्गा पूजा में पंडाल को पहले से ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा।
पूजन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गोपीकृष्ण चौरसिया एवं समिति के महामंत्री श्री संतोष द्विवेदी के अतिरिक्त मुख्य रूप सर्वश्री अशोक जायसवाल,जयप्रकाश गुप्ता,राजेश कुमार”रामलाल”,रूपेंद्र किशोर पांडेय”पम्मू गुरु”,अनिल गुप्ता,राजेन्द्र चौरसिया,श्री उमाकांत सिंह,संदीप चौरसिया,राकेश मिश्रा,उदय बिहारी श्रीवास्तव,रवि जायसवाल,राजेन्द्र प्रसाद,पंकज पांडेय,प्रेम पटेल,अनिल सिंह,गंगाराम मौर्य,मुन्ना लाल श्रीवास्तव,सुभाष चौहान,विष्णु गुप्ता,मयंक शर्मा,सुजल कुमार,निखिल,आदित्य,कुँवर,राम बाबू,अर्पित केसरी इत्यादि उपस्थित थे।