यूपीएओआईकॉन- 2024 का आयोजन 27 से 29 सितम्बर तक चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में – प्रो0 राजेश कुमार।

यूपीएओआईकॉन- 2024 का आयोजन 27 से 29 सितम्बर तक चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में – प्रो0 राजेश कुमार।

 

(रिपोर्ट : संतोष कुमार सिंह)

 

वाराणसी :- यूपीएओआईकॉन- 2024का आयोजन 27 से 29 सितम्बर तक चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में मीडिया काफ्रेंस हॉल , सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बीएचयू में किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन | प्रो0 राजेश कुमार, नाक, कान एवं गला विभाग (ईएनटी विभाग) के द्वारा बताया गया की बीएचयू का नाक, कान, गला विभाग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल समेत पूर्वांचल तथा देश के अन्य भागो के मरीजों को लगातार बेहतर सेवाएं दे रहा हे इसके साथ -साथ जूनियर डॉक्टर को सर्वोत्तम ट्रेनिंग भी दे रहा हे | शोध के मामले में यह देश का सर्वश्रेष्ठ विभागों में से एक है अभी प्रोफेसर राजेश कुमार (ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन), प्रोफेसर विश्वंभर सिंह (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी), डॉक्टर सुशील कुमार (ऑर्गनाइजिंग को- चेयरमैन), डॉक्टर सिवा सेल्वाराज (ऑर्गनाइजिंग ट्रेजर) के देखरेख में तथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निर्देशक डॉक्टर एस एन संखवार, सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के के गुप्ता और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति सुधीर कुमार जैन के सहयोग से प्रदेश स्तर की कांफ्रेंस कर रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश एवं देश के करीब 20 राज्यों से 12 प्रमुख विशेषज्ञ तथा करीब 40 अन्य विशेषज्ञ और 300 प्रतिभागी चिकित्सक हिस्सा लेंने के लिए पंजीकरण हुए हैं इसके अलावा करीब 96 शोधपत्र पढ़े जायेंगे |

 

उत्तर प्रदेश तथा अन्य 20 राज्यों के मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक रहेंगे यह कांफ्रेंस वाराणसी में तीन दिन तक चलेगी जो कि 27 से 29 सितंबर तक चलेगा जिसमे प्लूरा से डूरा तक सभी रोगों के विषय में विशेषज्ञ द्वारा ऑपरेशन एवं चर्चा होगी | इसके साथ सात लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिये जायेंगे जिसमें मुख्य विशेषज्ञ के तौर पर डॉक्टर टी एन जानकीराम तमिलनाडु से,डॉक्टर राजेश विश्वकर्मा गुजरात से,डॉक्टर राकेश श्रीवस्ता उत्तर प्रदेश से, डॉक्टर जी वी एस राय आंध्र प्रदेश से, डॉक्टर विनोद फेलिक्स केरला से, डॉक्टर ब्रजेंदर बसेर मध्य प्रदेश से, डॉक्टर कपिल सिक्का दिल्ली से, डॉक्टर विकास अग्रवाल महाराष्ट्र से, डॉक्टर शिरीष बी घनी महाराष्ट्र से, डॉक्टर अमित त्यागी ऐम्स ऋषिकेश से, डॉक्टर ओमबीर सिंह उत्तर प्रदेश से, डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता उत्तर प्रदेश से सहित इत्यादि एक्सपर्ट डॉक्टर रहेंगे इसमें नई तकनीकी से ऑपरेशन देखने और सीखने को मिलेगा |

 

इसमें आधुनिक तरीके से गले में थायराइड ग्रंथि के गांठ का ऑपरेशन, नाक का साइनस, कान से सुनाई न देने का ऑपरेशन, नाक के रास्ते दिमाग का ऑपरेशन, कान की हड्डी के गलने का ऑपरेशन,लार की ग्रंथि का बिना ऑपरेशन के इलाज, सांस की नली के सिकुड़ने का बिना चीरा के ऑपरेशन,टॉन्सिल और एडिनॉइड का आधुनिक विधि द्वारा ऑपरेशन इत्यादि होगा दिखाया एवं सिखाया जायेगा इसके साथ ही साथ कैडेवर (मृत शरीर) में सीखने एवं प्रयोग करने का अवसर और शोध का कार्य किया जाएगा | देश के अलग – अलग जगहों से आए हुए विशेषज्ञ कान, नाक, गला के तमाम प्रकार की बीमारियों पर चर्चा करेंगे।

 

यह उत्तर प्रदेश की 41वीं कॉन्फ्रेंस है जो की इस साल वाराणसी में हो रही है इससे पूर्वांचल तथा आस पास के मरीज़ जो बीएचयू में इलाज कराने आते हैं उनका लाभ मिलेगा तथा देश विदेश के नई-नई तकनीकी से उनका इलाज करने में सहयोग होगा कुछ सहयोग आईओई के तहत भी है।

 

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से प्रो0 राजेश कुमार, डाक्टर विसम्भर सिंह, डाक्टर सुशील कुमार अग्रवाल, डाक्टर शिवा सेलवाराज, डाक्टर राम राज यादव, डाक्टर शिशु पाल यादव, डाक्टर अर्पित गोयल, डाक्टर राहुल यादव, डाक्टर विवेक मिश्रा, डाक्टर अंजलिका शर्मा उपस्थित रहे।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम