
खुला मां का पट, जयकारों से गुंजा पंडाल
मिर्जामुराद। गौर गांव (बंगलाचट्टी) पर शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में बुधवार की शाम शक्ति की अधिष्ठात्री कालरात्रि माता की स्वरूप मां दुर्गा के मंत्रों एवं नेत्र संस्कार के बाद पट खोल दिया गया।सत्तमी के दिन पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही मूर्तिकारों ने पारंपरिक विधि से माता का पट खोला।पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़े।वही पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा।वही पंडितों द्वारा माता की विशेष आरती किया गया।मां का पट आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल, कमेटी के महामंत्री एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव पवन त्रिपाठी एवं संजीव सिंह के द्वारा खोला गया।
इस दौरान स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, कमेटी के अध्यक्ष मनोज बिन्द, उपाध्यक्ष राजन सोनकर, व्यवस्थापक मनोज कुमार सोनकर, संस्थापक राजबहादुर बिन्द, मंत्री सुरेंद्र बिन्द, कोषाध्यक्ष प्रमेश उर्फ गुड्डू, संरक्षक राजीव गुप्ता ‘राजू’, मीडिया प्रभारी आदित्य गुप्ता व अजय बिन्द, संगठन मंत्री घनश्याम बिन्द, सलाहकार मंत्री दिलीप सोनकर, राजकुमार सोनकर, पंडाल अधिकारी नितेश, पीयूष व शिवकुमार मौजूद रहे।