
विरनाथीपुर में जगतजननी माँ दुर्गा की पूजा हुयी प्रारंभ
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के विरनाथीपुर गाँव में श्री जगतजननी भवभयहारिणी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा माता रानी की मूर्ति की स्थापना करके व कलश रखकर के पूजा प्रारम्भ किया गया।
साथ ही प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन को फॉलो करते हुये विधि विधान से पंडित सुरेश निराला व पंडित अमन चौबे के निर्देशन में पूजा प्रारंभ हुयी है।
दुर्गा पूजा में रहे प्रबंधक सत्यम चौबे, अध्यक्ष रवि यादव, सतीष जायसवाल, विवेक यादव, पीयूष यादव, पिंटू सोनकर सहित सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी लोग बड़ी संख्या में मौकेपर मौजूद रहे।